Thu. Jan 16th, 2025

जनपद-सिद्धार्थनगर:- 01 वांछित अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा

पीआरओ सेल/दिनांक 11.05.2021 जनपद सिद्धार्थनगर

जनपद-सिद्धार्थनगर:- 01 वांछित अभियुक्त को पुलिस ने दबोचाblank

अशोक राय, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा” अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत, सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व राणा महेंद्र प्रताप सिह, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 43/2021 धारा 304/323/504 भा0द0वि0 से संबंधित नामित अभियुक्त फ़ैज मोहम्मद उर्फ़ छोटू पुत्र मो. इद्रीश निवासी वर्डपुर न. 06 टोला रेहरा थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर को आज दि.11.05.2021 समय 05:05 बजे मझौली सागर हनुमान मंदिर तिराहा से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह नेपाल राष्ट्र भागने की फ़िराक मे था । गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध मे विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1- फ़ैज मोहम्मद उर्फ़ छोटू पुत्र मो. इद्रीश सा. वर्डपुर न. 06 टोला रेहरा थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –*
1-महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु
2- उ0.नि0.किशोरी लाल
3- हे0.का0. नंदलाल
4- आरक्षी सलीम
5-आरक्षी हिमांशु सिह

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)

Related Post