महराजगंज : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
News 17 india-May 11, 2021
*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही एवं संदिग्धों की चेकिंग*- जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना अनुज्ञप्ति, सवारी गाडियों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 148 वाहनों का चालान किया गया ।
*कोरोना महामारी के दृष्टिगत पुलिस द्वारा की गयी पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर बिना मास्क लगाये घुमने वालों पर तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन करने वालों पर धारा 188 भा0द0वि0 के अन्तर्गत कुल- 18 व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी व मास्क न लगाने वाले कुल- 22 व्यक्तियों से 22000/- रुपये शमन शुल्क वसुला गया।
*शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*- जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका व भविष्य में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थानों से कुल- 08 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया ।
*आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही*-
*थाना बरगदवा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्त अभय कुमार पुत्र सुदामा नि0 व थाना बरगदवा जनपद महराजगंज के कब्जे से 90 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-52/21 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*थाना निचलौल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्त 1- धीरज गुप्ता पुत्र जीवधन नि0 हरगांवा थाना निचलौल जनपद महराजगंज के कब्जे से 45 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-186/21 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
2- अभियुक्त अज्ञात के कब्जे से 1070 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-185/21 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*थाना श्यामदेउरवां पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्त विनोद प्रसाद पुत्र चम्मन नि0 सोहसा थाना पनियरा जनपद महराजगंज के कब्जे से 10 ली0 कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 93/21 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*विवेचनाओं का निस्तारण*- पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा गुण-दोष के आधार पर विवेचना की कार्यवाही करते हुए कुल-13 विवेचनाओं का निस्तारण किया ।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट,….)