महराजगंज:-नौतनवा / कोविड 19 के दृष्टिगत सरकार के निर्देशानुसार पूरे क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू के दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू
News 17 india. in-May 11, 2021
कोविड 19 के दृष्टिगत आम जनमानस के सुविधा हेतु प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पूरे क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू के दौरान- इमरजेंसी सेवाएं / मेडिकल स्टोर/ फल/ सब्जी/दूध/अंडे आदि खाद्य पदार्थ एवम किराना की दुकान खुली रहने का आदेश है। इसके तहत निर्णय लिया गया है कि यह आवश्यक दुकाने सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक 2 घंटे के लिए और शाम को 4:00 से 6:00 तक 2 घंटे के लिए यह दुकानें खुली रहेंगी, मेडिकल सेवाएं 24 घंटे के लिए खुले रहेंगे। जितने उपरोक्त दुकाने हैं वह अपने दुकान के बाहर दो 2 मीटर पर फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने हेतु चुने का गोला “0” अवश्य बना लेंगे, साथ ही सभी अपने दुकान के सामने यह पोस्टर अवश्य लगा देंगे कि बिना मास्क के और बिना सोसल डिस्टेंसिंग के कोई सामान आपको नहीं दिया जाएगा।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट…)