*ब्रेकिंग सोनभद्र* प्राप्त सूत्रो के अनुसार
अनपरा बिजली घर की 1630 मेगावाट की पांचवीं इकाई से उत्पादन ठप…
अनपरा स्विच यार्ड के आइसीटी में अचानक ब्लास्ट हो जाने के बाद पांचवीं इकाई हुयी बंद
विद्युत उत्पादन बन्द होने के साथ ही कई जगहों की आपूर्ति हुई बन्द
बिजली उत्पादन ठप होने से 132 केवी के कई सब स्टेशन की आपूर्ति भी हुई बंद
उत्पादन इकाइयाँ बंद होने से कोयला खदानों और परियोजनाओं में भी बिजली न होने से उत्पादन का काम ठप होने की संभावना
बिजली उत्पादन बहाल किए जाने की कोशिशें जारी।