सिद्धार्थनगर / दिनांक 12.05.2021
शांति व्यवस्था भंग करने वाले 05 व्यक्ति के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही
अशोक राय, प्रभारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसी अरुण चंद्र के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.05.2021 को संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 05 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
विवाद का कारण – एनसीआर न 101/2021 व एनसीआर न 102/2021 व एनसीआर न 103/2021व एनसीआर न 104/2021 में
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -*
1. रामदास पुत्र राम समाज 2.रामबली पुत्र पूर्णमासी
3. मनोज पुत्र बीरबल
4.देढू पुत्र राम लखन सकिनान समोगरा थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
1. इंद्र देव शुक्ला पुत्र वीरेंद्र शुक्ला साकिन कम्हरिया थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उप निरीक्षक सर्वेश चंद
2.हे0का0 जयप्रकाश पासवान
3.का0 विकाश ओझा
4.का0 राकेश कुमार
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा….)