Sat. Jan 4th, 2025

कोविड-19 महामारी में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है

सिद्धार्थनगर 13 मई 2021

  • कोविड-19 महामारी में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है blank

( प्रथम डोज के लाभार्थी को पूर्व पंजीकरण के उपरान्त ही टीकाकरण से आच्छादित किया जायेगा। जिसके लिए लाभार्थी को cowin.gov.in पर पंजीकरण कर 4अंकों का पिन टीकाकरण के समय उपलब्ध कराना होगा )

कोविड-19 महामारी में कोविड-19 टीकाकरण से आच्छादित व्यक्तियों में संक्रमण की स्थिति काफी कम पायी गयी है। शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके क्रम में 45वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है जो जनपद के समस्त नया प्रा0स्वा0के0, ब्लाक स्तरीय सामु0/प्रा0स्वा0के0 एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय (कुल 70 सत्र स्थल) पर सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन किया जा रहा है। लाभार्थियों के द्वितीय डोज हेतु किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। प्रथम डोज के लाभार्थी को पूर्व पंजीकरण के उपरान्त ही टीकाकरण से आच्छादित किया जायेगा। जिसके लिए लाभार्थी को cowin.gov.in पर पंजीकरण कर 4अंकों का पिन टीकाकरण के समय उपलब्ध कराना होगा।
टीकाकरण सत्र स्थल जनपद के सभी ब्लाक स्तरीय सामु0/प्रा0स्वा0के0 नौगढ, उसका, लोटन, बर्डपुर, जोगिया, शोहरतगढ, बढनी, इटवा, खुनियाॅव, भनवापुर-सिरसिया, बेवा (डुमरियागंज), बसन्तपुर (बाॅसी), खेसरहा, मिठवल, जिला चिकित्सालय एवं नया प्रा0स्वा0के0 अहिरौली, कनवा बाजार, महदेवा बाजार, शिवपतिनगर, सेमरहना, महुलानी, सैनुआ, सिकरी बखरिया, अलीगढवा, ककरहवा, बनकटवा, टड़िया बाजार, कटहना, बभनी बाजार, अलीदापुर, माधोपुर, अतरी बाजार, मोहनकोला, अकरहरा, भुतहवा, जिगिना, कठेला, झकहिया, भदोखर, मिठौवा, धोबहा, बल्लीजोत, पचमोहनी, लटेरा, बढया, तरहर, बिजौरा, बिस्कोहर, कोहडौरा, सोहना, रसूलपुर, अजगरा, बढनी चाफा, बयारा, भवानीगंज, देईपार, नउवागाॅव, डुमरियागंज, एकडेगवा, मऊ, गोनहाडीह, बाॅसी, मरवटिया, टीकुर, घोसियारी, कठमोरवा, डिडई, जीवा, छितौनी, करमा पर टीकाकरण किया जायेगा।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा….)

Related Post