महराजगंज:- कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत फरेंदा सीओ सुनील दत्त दुबे ने लाकडाउन के दौरान खुली दुकानों को करवाया बंद, दिए सख्त निर्देश..
News 17 india दिनाँक- 13/05/2021
महराजगंज : कोरोना संक्रमण ने पूरे देश में तबाही मचा चुकी है लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त होता जा रहा है, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारें लॉकडाउन पर लॉक डाउन की तिथियां बढ़ाती जा रही है, ऐसे में हर जिले के जिलाधिकारी द्वारा निर्देश भी दिया गया है और आदेश जारी भी किया गया है कि केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकान दो टाइम सुबह शाम में खुलेंगे!
लेकिन कुछ दुकानदार पैसों की लालच में आकर अपनी दुकान खोले जा रहे हैं और लोगों का भी इकट्ठा कर रहे हैं जिससे सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर कोरोना संक्रमण फैलाने में चूक भी नहीं कर रहे हैं! ऐसे में आज फरेंदा सीओ सुनील दत्त दुबे ने लॉकडाउन के दौरान चेकिंग पर निकले तो उनकी नजर उन दुकानों पर पड़ी जो दुकान खोलकर भीड़ इकट्ठा किए हुए थे, उन्होंने जाकर उनको समझा कर दुकान बंद कराया और निर्देश भी दिया उन्होंने कहा की— आखिर किस-किस को समझाएं कैसे देश बचाये , पैसे के लिए हर व्यक्ति भूखा है कोई महंगे दामों पर ऑकसीजन बेच रहा है तो कोई 10 गुने रेट पर इंजेक्शन दे रहा है जिसके पास एंबुलेंस है उसने भी रेट 5 गुने कर दिए हैं प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के नाम पर धन उगाही चल रही है और कोई कोरोना बीमारी के मृतकों के कफन इकट्ठे करके दोबारा बेच रहा है। किस-किस को समझाएं जहां पूरा देश कोविड-19 को लेकर परेशान है प्रशासन के लोग बार-बार लोगों को समझा रहे हैं। कि घर में रहे ‘ मास्क लगाकर चलें’ स्वस्थ रहें कुछ दिन की ही बात है परंतु कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं। बार-बार घर से बाहर निकल रहे हैं भीड़ इकट्ठा कर अपने आप को ज्यादा ताकतवर समझ रहे हैं कि हमारे पास कितने लोग हैं. जबकि कोरोना वायरस के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन भी एकदम मुस्तैद है चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी कर रही है। परंतु कुछ लोगों के लापरवाही के कारण कोरोना वायरस के मरीज प्रतिदिन बढ़ रहे है। अगर हम आप चैतन्य नहीं होंगे तो देश पर बहुत बड़ा विपदा आ सकती है यदि हम आप कोविड-19 की चैन को तोड़ना चाहते हैं तो घर मे रहे हैं । स्वस्थ रहें और अपने साथ साथ देश को स्वस्थ रखें।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट…..)