Thu. Jan 9th, 2025

कोविड-19 महमारी को ध्यान में रखते हुये उचित दूरी बनाकर आगामी त्यौहार ईद-उल-फितर के सम्बन्ध में क्षेत्र भ्रमण कर उचित दूरी बनाकर व मास्क का प्रयोग करके ईद मनाये

पीआरओ-सेल/सिद्धार्थनगर
दिनाँक 13.05.2021

कोविड-19 महमारी को ध्यान में रखते हुये उचित दूरी बनाकर आगामी त्यौहार ईद-उल-फितर के सम्बन्ध में क्षेत्र भ्रमण कर उचित दूरी बनाकर व मास्क का प्रयोग करके ईद मनायेblank

blankआज दिनांक 13/05/2021 को अशोक राय पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में आगामी त्यौहार ईद-उल-फितर के दृष्टगति सुरेश रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस बल को साथ लेकर थाना क्षेत्र में आगामी त्यौहार ईद-उल-फितर के दृष्दगति पैदल गस्त आजादनगर मस्जिद से लेकर कस्बा सिद्धार्थनगर में किया गया व थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों आजादनगर, बेलसड, बगिहवा, सिसहनिया, जामा मस्जिद मोहल्ला शिवाजीनगर, भीमापार मस्जिद व पुरानी नौगढ मस्जिद के आस-पास संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन चेकिंग किया गया व आस-पास के लोगो के बताया गया कि त्यौहार ईद-उल-फितर व नमाज को सकुशल शान्ति पूर्वक घर मे रहकर कोविड-19 महमारी को ध्यान में रखते हुये उचित दूरी बनाकर व मास्क का प्रयोग करके मनाये ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)

Related Post