थाना ढेबरुआ-सिद्धार्थनगर
दिनाँक: 16.5.21,
सिद्धार्थनगर/ चोरी की घटना अनावृत, दो अभियुक्त गिरफ्तार
===================
*अशोक राय, प्रभारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चंद रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के सघन पर्यवेक्षण व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन तथा तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विक्रम अजीत राय, प्रभारी चौकी बढ़नी थाना ढेबरुआ द्वारा हमराह उप निरीक्षक श्री दयानंद यादव, हे.का. विजय यादव, का. निशान्त कुमार के साथ मुखविरी सूचना के आधार पर मु.अप.संख्या: 109/2021 धारा 457/380 आईपीसी थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर से सम्बंधित चोरी करने वाले दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से चोरी गए दो अदद लैपटॉप, दो चार्जर, एक बूफर और नगद Rs. 3500/ बरामद हुआ। उल्लेखनीय है कि प्रभु दयाल जायसवाल पुत्र स्व. ध्रुपनारायन जायसवाल निवासी वार्ड नो.4 भट्ठा मोहल्ला बढ़नी थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर द्वारा रात्रि काल में घर से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा लैपटॉप, चार्जर, बूफर व नगद रूपये चोरी चले जाने के सम्बंध में थाना स्थानीय पर अभियोग दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए दो दिवस के अंदर घटना का पर्दाफाश किया गया और अभियुक्त बादल पुत्र कल्लू निवासी भट्ठा मोहल्ला कस्बा बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर और सोनू शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी मुडिला कस्बा बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर को आज दिनाँक 16.052021 को प्रातः समय करीब 05.50 बजे मुडीला रेल्वे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशादेही पर दो अदद लैपटॉप व दो चार्जर,एक बूफ़र और कुल Rs.3500/ नगद बरामद हुआ। अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए समय से न्यायालय रवाना किया गया।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा….)