Fri. Jan 17th, 2025

सिद्धार्थनगर:- पीआरवी कर्मियों द्वारा कच्ची शराब बनाने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुॅचकर भारी मात्रा में भिगोया हुआ महुआ व कच्ची शराब बनाये जाने के उपकरण को किया गया नष्ट

  • सिद्धार्थनगर- दिनांक 16.05.2021

सिद्धार्थनगर:- पीआरवी कर्मियों द्वारा कच्ची शराब बनाने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुॅचकर भारी मात्रा में भिगोया हुआ महुआ व कच्ची शराब बनाये जाने के उपकरण को किया गया नष्टblankblank

यू0पी0-112 सिद्धार्थनगर के पीआरवी-1516 थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के पीआरवी कर्मियों द्वारा कच्ची शराब बनाने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुॅचकर भारी मात्रा में भिगोया हुआ महुआ व कच्ची शराब बनाये जाने के उपकरण को नष्ट किया गया, जन-सामान्य द्वारा किया गया प्रशंसा।

दिनांक 15.05.2021 को समय 16:36 बजे एक कालर ने बताया कि ग्राम दनियापार के पास भट्ठे पर कुछ लोग है जो दारू बना रहे है। इस सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅचकर देखा कि शराब बनाने का उपकरण एवं भारी मात्रा में महुआ भिगोया मौके पर मौजूद है। उक्त सभी सामाग्री को अपनी अभिरक्षा में लेकर मामले से एसएचओ खेसरहा को अवगत कराया गया। घटना-स्थल पर थाना खेसरहा के उ0नि0 संजीत कुमार मय फोर्स के आने पर भारी मात्रा में भिगोया हुआ महुआ व कच्ची शराब बनाये जाने का उपकरण नष्ट किया गया। जिसकी सराहना जन-सामान्य द्वारा की गयी।

*ड्यूटी पर तैनात कर्मचारीगण-*
कमाण्डरः- दिनेश सिंह
सबकमाण्डरः- अजीत कुमार सिंह
पीआरवी पायलटः- मनोज मिश्रा

( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)

Related Post