Thu. Jan 16th, 2025

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में महामारी व आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन में पाये जाने के विरुद्ध में 01 व्यक्ति को निम्नलिखित धाराओ के अंतर्गत मुक़दमा पंजीकृत कर भेजा जेल*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम* में व मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल कुशल पर्यवेक्षण में एवं महेंद्र सिंह देव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के निर्देशन में आज दिनांक 23.05.2020 को *थाना-भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर में एक व्यक्ति जिसने मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश जी का कूट रचित फोटो अपलोड किया व धारा 144 सी0आर0पी0सी0 तथा महामारी अधि0, आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 51/2020 धारा 469,504,505(2) IPC व 67 IT ACT, तथा मु0अ0सं0 52/2020 धारा -188 आई0पी0सी0, व धारा 03 महामारी अधि0 व धारा 51ख आपदा प्रबंधन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया*

*गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण:-*
1- नसीवुउल्लाह पुत्र कितावुउल्लाह ग्राम परसपुर भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-.*

1-. उपनिरीक्षक अशोक कुमार दुबे थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
2-. उपनिरीक्षक कृपाराम जयसवाल थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- आरक्षी फुल देव यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर।

*पुलिस मीडिया सेल*
*सिद्धार्थनगर*

Related Post