*प्रेस नोट*
*दिनांक- 23-05-2020*
*पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान में वांछितों की गिरफ्तारी के क्रम में मोहना पुलिस ने(01) अभियुक्त को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में पंजीकृत किया मुकदमा*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर आदेशानुसार* चलाये जा रहे अभियान वांछितो की गिरफ्तारी के क्रम मे व मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर एवं दिलीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन मे आज दिनांक 23.05.2020 को राधेश्याम राय प्रभारी निरीक्षक मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में निषेधाज्ञा/लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मोहाना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1.अलीमुल्लाह उर्फ अलीम पुत्र सैकुल, 2.अबू शामा, 3.मो0 आरिफ पुत्रगण अलीमुल्लाह उर्फ अलीम, 4. मो0 अकरम पुत्र रहमतुल्लाह साकिनान नं-10 टोला रामनगरा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के विरूद्ध मु0अ0सं0-88/2020 धारा 323/504/506/269/270 IPC व धारा 3 महामारी अधिनियम व धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*पुलिस मीडिया सेल*
*सिद्धार्थनगर*