थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर
दिनाँक.19.05.2021
15 शीशी नाजायज़ नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा
अशोक कुमार राय, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश सुरेश चन्द्र रावत के निर्देश, राणा महेंद्र प्रताप सिह, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध नियंत्रण व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष कपिलवस्तु महेश सिह, के कुशल नेतृत्व मे आज दिनाक 19.05.2021 को समय 16.30 बजे एक अभियुक्त को 15 शीशी नेपाली नाजायज़ शराब के साथ पूर्व मा0.वि0. ठकुरापुर के पास से गिरफ्तार किया गय। इस संबंध मे थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त व बरामदगी का विवरण* – 1-केशव पुत्र मुखलाल सा. अहिरौली थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर।
*15शीशी नेपाली शराब * *टीम का विवरण* – 1-उ0. नि0. राम करन निषाद 2-हे0. का0. विनोद कुमार
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा….)