जनपद-बस्ती:-पूर्व पीएम स्व: राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवम पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
इक्कीसवीं सदी के सूचना क्रांति के जनक 18 बर्ष युवाओ को मताधिकार देने वाले सत्ता का बिकेंद्रीकरण कर पंचायती राज ब्यवस्था को लागू करने वाले सत्ता में महिलाओं की भागी दारी का कानून बनाने वाले भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधीजी के पुण्य तिथि पर पूर्व बिधायक अम्बिका सिंह के आवास पर पूर्व बिधायक अम्बिका सिंह,बालमुकुंद मिश्रा एवम बाबूराम सिंह,महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ लखनऊ एवम युवा नेता अभिषेक सिंह सूर्य बंशी एवम दिनेश जी, श्रीश मिश्रा आदि ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवम पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि ।
(बस्ती से आनंदधर द्विवेदी की रिपोर्ट….)