Thu. Mar 6th, 2025

सिद्धार्थनगर:-कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने प्रेस वार्ता कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की दी जानकारी

सिद्धार्थनगर:-कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने प्रेस वार्ता कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की दी जानकारीblank

(इटवा निरीक्षण भवन पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे मे बेसिक शिक्षामंत्री ने दी जानकारी…)

कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीबों और जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तरप्रदेश सतीशचंद द्विवेदी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी जानकारी

-राज्य सरकार पूर्व से ही कोविड-19 की निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है, प्रदेश में निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कार्य भी संचालित किया जा रहा

-कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीबों और जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को 03 माह के लिए प्रति यूनिट 03 किलो गेहूं तथा 02 किलो चावल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा, इससे प्रदेश की लगभग 15 करोड़ जनसंख्या लाभान्वित होगी।

-शहरी क्षेत्रों में दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा/ई-रिक्शा चालक, पल्लेदार सहित नाविकों, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि जैसे परम्परागत कामगारों को एक माह के लिए 1,000 रु0 का भरण-पोषण भत्ता प्रदान किए जाने के निर्देश, इससे लगभग 01 करोड़ गरीबों को राहत मिलेगी।

-प्रदेश के सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए 02 योजनाएं संचालित

– दुर्घटना में दुर्भाग्यवश किसी श्रमिक की मृत्यु अथवा दिव्यांगता हो जाने पर 02 लाख रु0 के सुरक्षा बीमा कवर तथा 05 लाख रु0 तक के स्वास्थ्य बीमा कवर की व्यवस्था इन योजनाओं के माध्यम से की गई।

-प्रदेश सरकार समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को हर सम्भव राहत और मदद उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्रा…)

Related Post

You Missed