Fri. Jan 17th, 2025

मारूति कार व टैम्पो में एक्सीडेण्ट की सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा घायल टेम्पो चालक को एम्बुलेंस के माध्यम से पहुंचाया हास्पिटल

सिद्धार्थनगर:- दिनांक 21.05.2021

मारूति कार व टैम्पो में एक्सीडेण्ट की सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा घायल टेम्पो चालक को एम्बुलेंस के माध्यम से पहुंचाया हास्पिटल

यू0पी0-112 सिद्धार्थनगर के पीआरवी-1508 (चार पहिया) थाना जोगिया जनपद सिद्धार्थनगर के पीआरवी कर्मियों द्वारा मारूति कार व टैम्पो में एक्सीडेण्ट व टैम्पो चालक के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना पर मात्र 05 मिनट में मौके पर पहुॅचकर घायल को एम्बुलेंस के माध्यम से हास्पिटल भेजवाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा पीआरवी के कार्य, व्यवहार सूझ-बूझ एवं तत्परता की भूरि-भूरि प्रसंशा की गयी।

आज दिनांक 20.05.2021 को समय 21:17 बजे एक कालर ने बताया कि थानाक्षेत्र जोगिया में सूपा राजा गैस एजेन्सी के पास मारूति और टैम्पो में एक्सीडेण्ट हो गया है, टैम्पो चालक घायल है, दोनों वाहन मौके पर मौजूद हैं। इस सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा मात्र 05 मिनट में मौके पर पहुॅचकर देखा कि मारूति स्वेप्ट और टैम्पो में एक्सीडेण्ट हुआ है, टैम्पो चालक जिसका नाम भरत है, गम्भीर रूप से घायल है। पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को जिला अस्पताल भेजवाया गया। घटनास्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा पीआरवी के कार्य, व्यवहार सूझ-बूझ एवं तत्परता की भूरि-भूरि प्रसंशा की गयी।

*ड्यूटी पर तैनात कर्मचारीगण*-
कमाण्डरः- अशोक कुमार
सबकमाण्डरः- पुजारी
पीआरवी पायलटः- सन्तोष पाण्डेय

Related Post