सिद्धार्थनगर 21 मई 2021
जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में समेकित पर्यटन विकास को लेकर हुई समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में समेकित पर्यटन विकास हेतु समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिला पर्यटन अधिाकरी को उपजिलाधिकारी नौगढ़ के साथ समन्वय स्थापित कर कपिलवस्तु में बौद्ध देशो की मनोस्ट्रीज एवं विपश्यना केन्द्र हेतु भूमि चिन्हित करने हेतु निर्देश दिया गया। पर्यटन विभाग द्वारा धीमी कार्य प्रगति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते परियोजना प्रबन्धक उ0प्र0 राज्य निर्माण निगम को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने उ0प्र0 राज्य निर्माण निगम की केन्द्रीय योजना वटवासिनी काली मन्दिर गालापुर में कराये जा रहे कार्यो की जांच कराने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी
नौगढ़ विकास कश्यप, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बस्ती/सिद्धार्थनगर अरविन्द राय तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमार मिश्रा….)