Mon. Mar 17th, 2025

ज़िला सिद्धार्थ नगर:- गुजरौलिया खालसा में कोविड संक्रमण का पहला मामला आने पर जिले की टीम की कुशल कार्यशैली से कोविड संक्रमण पर तत्परता से हुई कार्यवाई..

ज़िला सिद्धार्थ नगर:- गुजरौलिया खालसा में कोविड संक्रमण का पहला मामला आने पर जिले की टीम की कुशल कार्यशैली से कोविड संक्रमण पर तत्परता से हुई कार्यवाई..

लखनऊ:-दिनांक:- मई 21, 2021

मेरे पैत्रिक गाँव गुजरौलिया खालसा ज़िला सिद्धार्थ नगर में कोविड संक्रमण का पहला मामला आज दिनांक 21-5-21 को मेरे संज्ञान में लाया गया। मैंने ज़िलाधिकारी दीपक मीणा और सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी से बात की। आप और सीएमओ की पहल पर मरीज़ का तत्परता से इलाज हुआ, जिससे उनके स्वास्थ्य में काफ़ी सुधार परिलक्षित हुआ है। गाँव में टीम भेजकर तुरंत छिड़काव हुवा और टीके भी लगाये गये है । मेरे गाँव में यह कोविड संक्रमण का पहला मामला है। तत्परता से कार्यवाई के लिए आप लोगों और टीम को बहुत- बहुत धन्यवाद।
आज दिनांक 21-5-21 को शाम 7 to 8.30 PM तक राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी जेपी नड्डाजी ने यूपी के पश्चिमी क्षेत्र के लोक सभा और यूपी से सभी राज्यसभा सांसदों से वर्चूअल बैठक की। बोलने वाले 8 सांसदों में मै भी था। मैंने आप लोगों द्वारा आज की कार्यवाई को इस गोष्ठी में बताया कि किस तरह सिद्धार्थनगर में कोविड पर तत्परता से कार्यवाई हो रही है।
आप से अनुरोध है क़ि मेरे गाँव में टीकाकरण की शत- प्रतिशत लक्ष्य पूरा करवा दें, जिससे गाँव में संक्रमण को पूरी तरह रोका जा सके।
इसी प्रकार जनपद में जिस भी गाँव में कोविड संक्रमण प्रकाश में आता है, वहाँ तुरंत छिड़काव और टीकाकरण की कार्यवाई करा ली जाय। गावों में लोगों को जागरूक करने की आवस्यकता है। कुछ राजनैतिक पार्टियों के दुष्प्रचार के करण कुछ लोग टीका करण नहीं करवा रहे हैं। सरकारी तंत्र के अलावा ग्रामप्रधान और सम्मानित गाँव वासियों का सहयोग लेकर जन- मानस में फैले भ्रम को दूर करके टीकाकरण कराया जाय।आप, सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी, एसडीएम शोहरतगढ़ शिव मूर्ति सिंह और पूरी टीम को बहुत – बहुत साधुवाद। उम्मीद करता हूँ कि आप सभी के संयुक्त प्रयास से मेरा गृह और संसदीय नोडल जनपद शीघ्र कोरोना मुक्त होगा।

दीपक मीना आईएएस
ज़िलाअधिकारी सिद्धार्थनगर
——————————————————
भवदीय:-
“बृज लाल आईपीएस( सेवा निवृत)
सांसद (राज्य सभा)”
दिनांक लखनऊ मई 21, 2021

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464