Fri. Apr 4th, 2025

महराजगंज /फरेंदा पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित दो अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार

महराजगंज /फरेंदा पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित दो अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार

News 17 india-May 21, 2021

महराजगंज-पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में थाना फरेन्दा पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण रंजीत कुमार पासवान उर्फ गोलू पुत्र गंगासागर नि0 खजुरिया उम्र 20 वर्ष थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज व सूर्य प्रताप कनौजिया पुत्र महेन्द्र प्रताप नि0 महुअवा महुअई टोला ओरीपुर उम्र 19 वर्ष थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज, सम्बन्धित मु0अ0सं0 122/21 धारा 147,148,149,504,506,307 भा0द0वि0 तथा धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट को किया गया गिरफ्तार।
प्र0नि0 फरेन्दा गिरीजेश उपाध्याय मय हमराह मु0अ0सं0 122/21 धारा 147/148/149/504/506/307 भा0द0वि0 मे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र मे मौजुद थे कि जरिए मुखबीर खास सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मुकदमें मे वांछित रंजीत कुमार पासवान उर्फ गोलू व सूर्य प्रताप कनौजिया बहादुरगढ़ के पास मेन सड़क के किनारे छिप कर खडे है तथा भागने की फिराक मे किसी का इन्तजार कर रहे हैं। यदि जल्दी किया जाये तो पकडे जा सकते हैं। उक्त सूचना पर विश्वास कर मुखबीर खास द्वारा बताए हुए स्थान बहादुरगढ़ पहुंचे कि कुछ दूरी पर सड़क के किनारे कटरेन की आड़ मे खड़े दो लड़कों की तरफ इशारा कर बताया गया कि साहब यह वही लड़के हैं। पुलिस द्वारा खुद को छिपते छिपाते हुए दोनो लड़को के नजदीक पहुंचे कि दोनो भागना चाहे किंतु पुलिस द्वारा दोनो लड़को को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकडे गये दोनो लड़को से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम रंजीत कुमार पासवान उर्फ गोलू पुत्र गंगासागर निवासी खजुरिया थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज बताया जिसकी जामा तलाशी पर उसके पहने हुए पैण्ट के नीचे दाहिने फेटे मे खुसा हुआ एक अदद कट्टा 315 बोर तथा पैण्ट की दाहिनी जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। तथा दूसरे ने अपना नाम सूर्य प्रताप कनौजिया पुत्र महेन्द्र प्रताप निवासी महुअवा उर्फ महुई टोला ओरीपुर थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो पैण्ट के नीचे खुसा हुआ एक अदद कट्टा 12 बोर तथा पैण्ट की बायी जेब से एक जिन्दा व एक अदद खोखा 12 बोर कारतूस बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर दोनो अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 क्रमश: 124/2021 तथा 125/2021 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी व जुर्म से अवगत कराते हुए मु0अ0सं0 122/21 धारा 147/148/149/504/506/307 भा0द0वि0 तथा 3/25/27 आर्म्स एक्ट मे समय करीब 6.45 गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये चालान मा0 न्यायालय किया गया।
विवरण पूछताछ- पकड़े गये दोनो लड़को से हिकमत अमली से पूछताछ की गयी तो बताये कि 19 मई की शाम को ग्राम महुअवा महुअई के टोला ओरीपुर निवासी अभिषेक गुप्ता की मां अंजनी देवी को हम लोग जान से मारने की नियत से गोली मारे थे, साहब कुछ दिन पूर्व हम दोनो से अभिषेक गुप्ता का महदेवा बाजार मे कुछ विवाद हो गया था जिससे उसकी मां अंजनी हम दोनो को काफी गाली गुप्ता दी थी व बेईज्जती की थी उसी खुन्नस से हम लोग अभिषेक की मां को सबक सिखाने का मौका खोज रहे थे कि परसो शाम को मौका मिल गया । रंजीत उर्फ गोलू ने बताया कि साहब पहले गोली मैने मारा था और मेरी गोली उसे लगी भी थी तथा सूर्यप्रताप ने बताया कि गोली तो मैने भी मारा लेकिन मेरा निशाना चुक गया क्योंकि अभिषेक की मां रंजीत की गोली लगने से गिर गयी थी। हम लोगों के पास से जो आप लोगों को कट्टा व कारतूस मिला है इसी कट्टे व कारतूस का प्रयोग हम लोग अंजनी देवी पर किये थे, हम लोग नेपाल भागने वाले थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गए।
रंजीत कुमार पासवान उर्फ गोलू उम्र 20 वर्ष पुत्र गंगासागर नि0 खजुरिया दूसरा अभियुक्त
सूर्य प्रताप कनौजिया उम्र 19 वर्ष पुत्र महेन्द्र प्रताप नि0 महुअवा महुअई टोला ओरीपुर थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज पंजीकृत अभियोग-मु0अ0सं0 122/21 धारा 147,148,149,504,506,307 भा0द0वि0 थाना फरेंदा,मु0अ0सं0 124/21 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना फरेंदा,मु0अ0सं0 125/21 धारा धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना फरेंदा
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर एक अदद अवैध देशी तमन्चा 12 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किए।
फरेंदा कोतवाल प्रभारी निरीक्षक गिरीजेश उपाध्याय के साथ उ0नि0 शैलेन्द्र यादव ,उ0नि0 गिरीशचन्द राय ,उ0नि0 अविनाश त्रिपाठी थाना ,का0 अजय कुमार थाना ,का0 विवेक कुमार शर्मा थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज ।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक विश्वामित्रमिश्रा की रिपोर्ट…)

Related Post