सिद्धार्थनगर 22 मई 2021
मुकुल माधव फाउन्डेशन पुणे द्वारा कोविड 19 के दृष्टिगत उपलब्ध कराये गये कंसट्रेटर तथा अन्य उपकरण,कोविड मरीजो को मिलेगी राहत…
![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
कोविड-19 के दूसरे चरण के गम्भीर काल में मुकुल माधव फाउन्डेशन पुणे, द्वारा जिला प्रशासन को 05 कंसट्रेटर तथा 02 ऑटोमेटेड रेस्पिरेटरी असिस्ट डिवाइस (एआरएडी) मशीन दिया। इसके अतिरिक्त किट के रूप में मास्क 250,दस्ताने 250,पीपीई सूट 100, पीपीई सूट 100, थर्मोस्कैनर 2, ऑक्सीमीटर 2,पेरासिटामोल 300 स्ट्रिप्स प्रदान किए। कोविड-19 महामारी के दौरान उपलब्ध कराये गये कंसट्रेटर तथा अन्य उपकरण कोविड मरीजो को इस महामारी सें बचाने में सहायक होगे। मुकुल माधव फाउन्डेशन पुणे, को जनता एवं जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद दिया गया है।
( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)