पीआरओ सेल / दिनांक 28-05-2021
अपर पुलिस अधीक्षक,सिद्धार्थनगर द्वारा थाना बांसी पर बांसी सर्किल के थानों(बांसी/खेसरहा/जोगिया उदयपुर) का किया गया निरीक्षण..
सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा कल दिनांक 27-05-2021 को थाना बांसी पर बांसी सर्किल के थानों(बांसी/खेसरहा/जोगिया उदयपुर) का अर्दली रूम किया गया | सर्वप्रथम महोदय द्वारा थाना परिसर की साफ़ सफाई, बैरक में आरक्षियों के रहने, शौचालय एवं भोजनालय का निरीक्षण कर पाई गई कमियों को दुरुस्त करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया | तत्पश्चात श्री अरूण चन्द्र, क्षेत्राधिकारी बांसी, सर्किल के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं समस्त विवेचनाधिकारियों से लम्बित विवेचना, पार्ट विवेचना/पुनर्विवेचना के सम्बन्ध में दिए निर्देश ।
1-लम्बित विवेचना, पार्ट विवेचना/पुनर्विवेचना के सम्बन्ध में
2- वांछित अभियुक्तों की सूची
3- थाना कार्यालय परिसर बैरक व शौचालय में साफ सफाई की स्थिति
4- भोजनालय में पर्याप्त बर्तन साफ सफाई व साप्ताहिक मीनू सम्बन्धी
5- थाना परिसर में जलापूर्ति की व्यवस्था व अपेक्षित प्रस्ताव
6- थाना परिसर में जल निकासी की व्यवस्था व अपेक्षित प्रस्ताव आदि के बारे में विधिवत जानकारी की गई ।
7- थाने पर उपलब्ध सरकारी-संपत्ति की क्रियाशीलता व आवश्यकताओं का आगणन कर एवं लेखन सामग्री व अन्य सामग्री जिसकी आवश्यकता हो, उसका मांग-पत्र इत्यादि कार्यवाही पूर्ण करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया ।
8- बाढ़ से निपटने की तैयारी के सम्बन्ध में अविलम्ब तैयारियां एवं सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि
9- हिस्ट्रीसीटर की निगरानी व प्रस्तावित हिस्ट्रीसीट के सम्बन्ध में तैयारियां
10- गैंगेस्टर में 14 (1) की कार्यवाही व प्रस्तावित गैंगस्टर के अंतर्गत कार्यवाहियाँ इत्यादि,
11- ऑर्डर बुक, प्रार्थना-पत्र के सम्बन्ध में निर्देश
12 – बीट विभाजन व बीट में रवानगी आदि के सम्बन्ध में निर्देश,
13- विगत चुनाव में निरोधात्मक कार्यवाही के याद किए गए अपराधों में 122 सीआरपीसी में वसूली के लिए रिपोर्ट के भेजने के प्रकरण की समीक्षा आदि कर समस्त को निर्देशित किया गया।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)