Wed. Jan 8th, 2025

थाना कोतवाली लोटन पर चोर मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार

दिनांक 28.05.2021-थाना -लोटन जनपद सिद्धार्थनगर

थाना कोतवाली लोटन पर चोर मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर , सुरेशचन्द रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सदर के कुशल निर्देशन में व प्रभारी थाना लोटन राम अशीष यादव के नेतृत्व मे आज दिनांक 28.05.2021 को थाना स्थानिय के अन्तर्गत दिनांक 26.05.2021 को रात्रि मे करीब 01.00 बजे के करीब अनिल दूबे s/o स्व. राजेन्द्र नाथ दूबे r/o महनाग थाना को. लोटन जनपद सिद्धार्थनगर के घर मे अभियुक्त जितेन्द्र कुमार अग्रहरी s/o पन्नेलाल अग्रहरी ग्राम महनाग थाना को. लोटन जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा घुस कर बक्से का ताला तोड़कर एक अदद मंगलसूत्र व एक अदद मोबाईल mI कम्पनी का व सात हजार रूपया चुराया था व अपने ही गांव के प्रभाकर द्विवेदी s/o घिसियावन द्विवेदी r/o महनाग थाना को. लोटन जनपद सिद्धार्थनगर के वहा से बरामदे मे टांगी हुए पैंट के जेब से पाँच-पाँच सौ की पाँच हजार रूपये चुराया था । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानिय पर मु.अ.सं. 61/21 धारा 380,457 ipc पंजीकृत किया गया था । जिसके सम्बन्ध मे पुलिस द्वारा 24 घंटे के अन्दर मुखबीर की निशानदेही पर दहला चौराहे से अभियुक्त को समय करीब 16.40 बजे गिरफ्तार किया गया व चुराये हुये जेवरात एक अदद मंगलसुत्र व एक अदद मोबाईल व नकदी 12000 रूपये को बरामद किया गया पुलिस हिरासत मे लिया गया जिसके सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
बरामदगी -1 अदद सोने का मंगलसूत्र, 1 अदद मोबाईल व 12000 रूपये नकद ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय – दहला चौराहा थाना को. लोटन जनपद सिद्धार्थनगर, समय 16.40

*अभियुक्त का विवरण*
1. जितेन्द्र कुमार अग्रहरी s/o पन्नेलाल अग्रहरी ग्राम महनाग थाना को. लोटन जनपद सिद्धार्थनगर

*पुलिस टीम का विवरण*
1.उ0.नि0.सभा शंकर यादव थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. का0.मनीष गौंड थाना को. लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. का0 रविन्द्र कुमार थाना को. लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Post