Wed. Jan 8th, 2025

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से बेबीनार के माध्यम से किया सीधा संवाद

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से बेबीनार के माध्यम से किया सीधा संवाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से बेबीनार के माध्यम से संवाद किया। जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 10 प्रधानों से सीधे संवाद करते हुए सभी नवनिर्वाचित प्रधानों को हार्दिक शुभकामनाएं दी,और सभी लोगों से उनका हालचाल जाना । इस बाबत उन्होंने सभी प्रधानों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और सफाई के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया। और कुछ प्रधान जी लोगों से सवाल भी किया गया तथा सभी लोगों को कोविड-19 के प्रति सतर्क रहने का सुझाव भी दिया गया। और कहां की इस समय कोरोना के मरीजों की संख्या काफी घट गई है। यह हम और आप सभी लोगों का संघर्ष है। इस समय कोरोना मरीज 1 दिन में 3000 के लगभग ही बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगीजी ने सभी गांवो को स्मार्ट विलेज बनाने के लिये प्रेरित किया जिसके जरिए गांव के सभी लोगों को सी.एस.सी सुविधा व सभी प्रकार की सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध हो सके। और गांव को स्मार्ट विलेज बनाया जा सके। गांव के सभी पंचायत भवन/ सचिवालय में सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सके तथा इससे भी कुछ लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।

महिलाओं के प्रगति के बारे में उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए सिलाई, कढ़ाई, स्वयं सहायता समूह के जरिए रोजगार सृजन किया जा सकता है। मुख्यमंत्री जी ने अपने डेढ़ घंटे के संवाद में सारे विकास बिंदुओं पर नवनिर्वाचित प्रधानों के चर्चा किए तथा एक बार पुनः नवनिर्वाचित प्रधानों को बधाई एवम शुभकामनाएं दी ।

उसके बाद राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल ने भी सभी प्रधानों से विकास कार्यो पर चर्चा की तथा विकास कार्य को समझाकर विकास के प्रति जागरुक किया। यह संवाद मुख्यमंत्री कार्यालय से किया जा रहा था। जिसमें जिले के सभी अधिकारीगण मौजूद थे।

( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा की रिपोर्ट..)

Related Post