महराजगंज / कोल्हुई उपनगर में स्थित बने अस्पताल के गलियारे में भरा घुटनो तक पानी , संक्रमण फैलने की बढ़ी आशंका
कोल्हुई/ महराजगंज जिले के कोल्हुई कस्बे अंतर्गत चंदनपुर रोड का हाल बद से भी बदतर हो गया है ,बेमौसम हल्की बरसात से भी रोड तालाब बन जा रहा है ,रोड में बड़े बड़े गढ्ढे राहगीरों का जीना बेहाल कर दिए है , इन सबसे बेखबर जिम्मेदार वादो का पोटला लेकर जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे है। जानकारी के लिए बता दे कि जिले के कोल्हुई बाज़ार का कस्बा अपने विकास से कोसो दूर है ,कस्बे का चंदनपुर रोड पर जिसपर सरकारी हॉस्पिटल भी स्थित है उक्त मार्ग की बदहाली से स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है ,कचरे से पटी हुई नालिया,टूटी सड़कें ,हल्की सी बरसात में सड़को में जलजमाव से उठ रही बदबू से लोगो का जीना मुहाल हो गया है ,इसके साथ ही मरीजों,राहगीरों का इस रास्ते से जाना किसी नरक के रास्ते जाने के समान है , इन सारी समस्याओं से विभाग के लोग अच्छी तरह परिचित है फिर भी अपनी आंखे बन्द किए हुए है ,थोड़ी बहुत जो सड़क सही बचा था उसे पेयजल योजना के अन्तर्गत पाइपलाइन बिछाने के दौरान रोड को खोदकर और बुरा हाल कर दिया गया,पाइप बिछाने के बाद न तो अभी लोगो को शुद्ध पेयजल ही नसीब हुआ न ही सड़क की समस्या से लोगो को निजात मिली। ज्ञात हो स्थानीय लोगों का गुस्सा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पर भी फुट रहा है ,विकास के खोखले लंबे वादे करने के बाद जनप्रतिनिधि चुनाव में जनता को ठग कर गायब हो गए है उक्त मामले को लेकर युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष कोल्हुई देव अग्रहरि सहित समाजसेवी व युवा व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक रौनियार, समाजसेवी असलम खान, रफीक खान, पवन अग्रहरि, सूरज मोदनवाल, वरिष्ठ समाजसेवी इकबाल खान, बैजनाथ वर्मा, राधेश्याम, बैजनाथ वर्मा , श्यामसागर कसौधन ,पप्पू जायसवाल आदि ने व्यपारियो और मुहल्ले वाले को हो रही परेशानियों तथा जलजमाव और गंदगी से पटी नालियों से उत्पन्न हो रही बदबू के कारण व्यापार का बाधित होने पर जिम्मेदार सरकारी विभागों की घोर निंदा की है और सड़क का सुद्धिकरण जल्द से जल्द कराने की मांग की है वही युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष कोल्हुई ने बताया कि रोड पर जलजमाव होने से तमाम संक्रमण बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है ,अगर इस समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण नहीं किया गया तो व्यापारी समाज व स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन करने हेतु बाध्य होंगे। इस संबंध में एडीओ पंचायत गुलाब पाठक द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में हैं, एक दो दिन में मौसम ठीक होने पर जल्द ही उक्त मार्ग का मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
(महराजगंज संवाददाता की रिपोर्ट..)