दिनाँकः 29.05.2021
थाना पथरा बाजार पुलिस द्वारा निम्न धारा (मुकदमें) में डी.पी एक्ट से संबंधित वांछित 03 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
दिनाँक-29/05/2021
सिद्धार्थनगर:-थाना पथरा बाजार पुलिस द्वारा मु0अ0सं 28/21 धारा 498(A), 304(B), भादवि0 व 3/4 डी पी एक्ट से संबंधित वांछित 03 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व अजय कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के निर्देशन में आज दिनांक 29-05-2021 को सर्वेश राय, थानाध्यक्ष पथरा बाजार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री शशि प्रकाश सिंह द्वारा मु0अ0सं 28/21 धारा 498(A), 304(B), भादवि0 व 3/4 डी पी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्तगण को ग्राम मनिकौरा नानकार के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण-*
(1) भालचंद्र पुत्र स्व0 चइतर थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
(2) हनुमान पुत्र स्वर्गीय रामचइतर थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
(3) लक्ष्मण पुत्र स्वर्गीय रामचइतर थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*
(1) सर्वेश राय, थानाध्यक्ष पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
(2) उ0नि0 शशि प्रकाश सिंह पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
(3) मु0 आरक्षी संतोष यादव पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
(4) आरक्षी शनि यादव पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)