Thu. Jan 16th, 2025

अपर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण व बिक्री करने वालों के विरूद्ध चलाया गया विशेष अभियान

पीआरओ सेल-दिनांक 28-05-2021

अपर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण व बिक्री करने वालों के विरूद्ध चलाया गया विशेष अभियान

अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार सिद्धार्थनगर में अवैध शराब के निर्माण व बिक्री करने वालों के विरूद्ध 48 घण्टे का चलाया गया विशेष अभियान

अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार जनपद सिद्धार्थनगर में अवैध शराब के निर्माण / बिक्री करने वालों के विरूद्ध 48 घण्टे का विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने की अपेक्षा की गयी है ।

इसी क्रम केअनुपालन हेतु, अभियान के प्रथम दिन आज दिनांक 29-05-2021 को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश तथा सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में जपदीय पुलिस बल द्वारा आबकारी विभाग के अधिकारीगण के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान के अर्न्तगत प्रभावी कार्यवाही करते हुए समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल क्षेत्र में एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण/चौकी प्रभारी द्वारा स्वंय तथा अपने-अपने थाने/चैकियों पर नियुक्त पर्याप्त पुलिस बल की अलग-अलग टीम गठित करके एक लक्ष्य निर्धारित कर अभियान के अर्न्तगत सार्थक कार्यवाही करते हुए सघन जांच की गयी।
उपरोक्त समस्त पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीमों द्वारा अंग्रेजी एवं देशी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया, दुकान में मौजूद शराब का दुकान के स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया गया, तथा दुकानदारों द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन्स का अनुपालन किया व कराया जाना पाया गया, तथा दुकानदारों को उच्चाधिकारीगण के आदेश-निर्देश आदि से अवगत कराया गया तथा हिदायत दी गयी कि अवैध शराब, मिलावटी शराब आदि का विक्रय न करें, तथा शराब को निर्धारित मूल्य पर ही विक्रय करें।

Related Post