Tue. Feb 11th, 2025

जिला कृषि अधिकारी किसानों के लिये जिले में कालानमक का बीज जल्द उपलब्ध कराए,राज्यसभा सांसद बृजलाल

राज्यसभा सांसद ने जिला कृषि अधिकारी से  “एक ज़िला, एक उत्पाद” योजना के अंतर्गत जिले में काला नमक का बीज शीघ्र उपलब्ध करवाने के लिए कहा..blank blank

राज्यसभा सांसद ने ज़िला कृषि अधिकारी सी पी सिंह से काला- नमक के बीज के बारे में बात किया । परम्परागत काला नमक के अलावा “ काला नमक किरन” सहित कई प्रजातियों के कुछ बीज शीघ्र उपलब्ध होगे।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि काला नमक की ख़ुशबू तब मिलती है , जब धान में बाली आने के समय ठंडक आ जाय। गर्म वातावरण होने पर ख़ुशबू चावल में सेट नहीं होती है। पहले हथिया नक्षत्र के बाद ठंडक आ जाती थी , परंतु जलवायु- परिवर्तन के कारण जाड़े का मौसम देर से आ रहा है। इसलिए काला नमक की नर्सरी 15 जून को डाले और उसी अनुसार रोपाई करें, तो “ काला नमक” में अच्छी ख़ुशबू मिलेगी और चावल की गुणवत्ता में सुधार होगा। मुझे प्रसन्नता है कि “कालानमक”को सिद्धार्थनगर के लिए “ एक ज़िला, एक उत्पाद” योजना में लाने के लिए मैंने मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कई बार मिला और इस चावल के इतिहास के बारे में 12 पृष्ठ का पत्र दिया था। मैंने यह भी लिखा है क़ि “मेटुका क्षेत्र”में अंग्रेज़ों द्वारा बनायी गयी “ नहर प्रणाली” को चालू किया जाय। बजहां, मरथी , मझौली, मोती सागरों को मछली वालों को ठेके पर न उठाया जाय। केवल सिंचाई के लिए ही इन सागरों का प्रयोग किया जाय, अन्यथा मछली के ठेकेदार सागरों का पानी निकाल कर मछली पकड़ते है और किसानों को काला नमक की खेती के लिए पानी नहीं मिल पाता है । मै जिले में सिंचाई की यह व्यवस्था अवश्य लागू करवाउँगा, यह सिद्धार्थनगर के किसानों से मेरा वादा है।

मुझे यह बताने में हर्ष हो रहा है, की “ एक ज़िला , एक उत्पाद” योजना में काला नमक के आने के कारण , अब इस चावल पर काफ़ी रीसर्च भी शुरू हो गया है। मैंने राज्य सभा में भी भगवान बुद्ध के समय के इस चावल का मामला उठाया था। माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की कृपा से इस वर्ष बृहद स्तर पर “ काला नमक महोत्सव” का आयोजन मार्च 2021 में हुआ, और इस चावल को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। अब बाज़ार की कमी नहीं है और किसान “काला नमक” की खेती से अच्छा मुनाफ़ा कमा सकेंगें ।

सादर सूचनार्थ:-राज्यसभा सांसद महोदय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी…

(J.P.NaddaBJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP)PMO India)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464