- दिनांक- 30.05.2021
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा गठित संयुक्त टीम ने इटवा तहसील स्थित आबकारी दुकानों की किया गया सघन जांच व निरीक्षण
जिलाधिकारी महोदय सिद्धार्थनगर द्वारा गठित टीम में सम्मिलित उप-जिला अधिकारी इटवा ,क्षेत्राधिकारी इटवा, आबकारी निरीक्षक इटवा की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 30 मई 2021 को इटवा तहसील स्थित आबकारी दुकानों की सघन जांच का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में टीम द्वारा इटवा कस्बे में स्थित देसी मदिरा, इटवा मॉडल शॉप का निरीक्षण किया गया,
निरीक्षण के दौरान दुकान में उपस्थित बोतलों को ऐप से स्कैन किया गया तथा स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया इसके अतिरिक्त देसी शराब ऊँचडीह देसी पटखौली नंबर एक विदेशी पटखौली नंबर 1 का भी निरीक्षण किया गया जिसमें दुकान में उपस्थित शराब की बोतलों को आबकारी एप से स्कैन किया गया दुकान में उपस्थित शराब संबंधित दुकान का पाया गया ।निरीक्षण के दौरान दुकानों पर उपस्थित विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया गया कि दुकान पर किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी । दुकानों का संचालन नियमानुसार करें ।
निरीक्षण के दौरान आबकारी विभाग के आबकारी सिपाही के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)