दिनांक- 30.05.2021
पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा जिले के निम्न तहसीलों के अंतर्गत आबकारी दुकानों का किया गया निरीक्षण
(आबकारी निरीक्षकों की (पुलिस व आबकारी विभाग) संयुक्त टीमों द्वारा
जनपद के निम्न तहसीलों के अंतर्गत आबकारी दुकानों का किया गया निरीक्षण)
*दीपक मीणा, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार* अवैध मद्य निष्कर्षण एवं विक्रय के विरुद्ध चलाये जाने वाले अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 30/05/2021 को उप-जिलाधिकारी नौगढ़, उप-जिलाधिकारी बाँसी, उप-जिलाधिकारी शोहरतगढ़, उप-जिलाधिकारी इटवा, उप-जिलाधिकारी डुमरियागंज, क्षेत्राधिकारी नौगढ़, बाँसी, शोहरतगढ़, इटवा व डुमरियागंज तथा संबंधित आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीमों (प्रशासन, पुलिस व आबकारी) द्वारा नौगढ़, बाँसी, शोहरतगढ़, इटवा व डुमरियागंज तहसीलों के अंतर्गत आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानों पर अनुरक्षित मदिरा, लाइसेंस, बोतलों सील, लेबल, स्टॉक आदि के अभिलेखों की जाँच की गयी। किसी दुकान पर कोई गंभीर अनियमितता नहीं पायी गयी। संयुक्त टीम द्वारा आबकारी दुकान विक्रेताओं को कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित थानों थानाध्यक्ष मय स्टाफ उपस्थित रहे।.
किसी भी दुकान पर अवैध मदिरा नही पाई गई। दुकानों पर पाई गई अन्य सामान्य कमियों के लिए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।
(अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी रखा जायेगा)