राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के द्वारा दिये गए लिखित प्रार्थनापत्र को बिंदुवार मानते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने जारी किया शासनादेश
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो की 25 और 26 मई को शपथ नहीं हो पाई थी, उन ग्राम पंचायतों का गठन 15 जून तक किए जाने की मांग को उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज सचिव, ग्राम विकास सचिव व अन्य उच्चाधिकारियों को लिखित आवेदन दिया था।
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की मांग को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय की अगुवाई में लिखित आवेदन दिया था , जिसको उत्तरप्रदेश सरकार ने गंभीरता पूर्वक विचार किया, हमारे संगठन की जो मांग थी उन मांगों को बिंदुवार मान लिया है, और शासनादेश भी जारी कर दिया है ।
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन मा0 मुख्यमंत्री योगीजी का आभार व्यक्त करने के साथ यह आशा व्यक्त करते हैं कि सरकार और संगठन दोनों मिलकर गांव के विकाश में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन कराने में संगठन पूरा सहभागिता प्रदान करेगा।
उत्तर प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित प्रधान साथियों से नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारी से आग्रह है कि वह तत्काल प्रभाव से ब्लॉक स्तर तक जिला कमेटियां बनाकर सरकार की नीतियों को साकार करने हेतु ग्रामीणांचल में उन योजनाओं को धरातल तक विकाश करने के साथ प्रचार प्रसार करने में सरकार का सहयोग प्रदान करें, ताकि माननीय मुख्यमंत्री की उत्तम प्रदेश बनाने की जो सपना है वह साकार हो सके।
आपका अपना साथी राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय,प्रदेश मीडिया प्रभारी विजयकुमारमिश्रा, दिनेश चंद्र मिश्रा जिला संयोजक ग्राम प्रधान संगठन कानपुर देहात,मनोज पाण्डेय एवम सभी संगठन से जुड़े नव-निर्वाचित प्रधानगण, सम्मनित सदस्य एवम जिले व प्रदेश के सम्मानित पदाधिकारीगण ।
प्रेस विज्ञप्ति:-
शासनादेश द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति कॉपी समाचार साथ मे संलग्न…