रा0पं0प्र0सं0 के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की संस्तुति पर राजेश कुमार वर्मा को ग्राम-प्रधानसंघ संगठन लखीमपुर खीरी का जिला अध्यक्ष नामित किया गया
राष्ट्रीय पंचायतीराज प्रधान संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश श्रीकौशल किशोर पाण्डेय की संस्तुति पर राजेश कुमार वर्मा ग्राम प्रधान कला / पोस्ट- कालाआम ग्राम व जनपद लखीमपुर खीरी का राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन उ0प्र0 जनपद का जिला अध्यक्ष नामित किया जाता है।
राजेश कुमार वर्मा के लगन,निष्ठा एवम समर्पण भाव को देखते हुए राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन से यह आशा व विश्वाश के साथ इस जिम्मेदारी का दायित्व आपको सौप रहे है कि आपके नेतृत्व में ग्राम प्रधान संगठन को मजबूती मिलेगी। और आप संगठन से जुड़े लोगों का मार्गदर्शन देकर नई दिशा प्रदान करेंगे।
आप संगठन के बीच समन्वय स्थापित करेंगे, आप हर तरह से संगठन का सहयोग करेंगे। कार्य की प्रगति को अधोहस्ताक्षरी व डॉ शुक्ला को अवगत कराते रहेंगे ।आपके देखरेख में क्षेत्र (जिला) का संपूर्ण विकाश होगा।
राजेश कुमार वर्मा से पंचायतीराज प्रधान संगठन यह आशा करता है कि आप एक माह के भीतर संगठन का विस्तार कर सघनतम सदस्यता अभियान चलाकर ब्लॉक की कमिटियां गठित कर संगठन को सहयोग प्रदान करेगे।
आपके उज्ज्वल भविष्य की राष्ट्रीय पंचायतीराज प्रधान संगठन की तरफ से हार्दिक शुभकामना एवम बधाई दी जाती है ।
(द्वारा प्रेस विज्ञप्ति:-)
राष्ट्रीय पंचायतीराज कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रधान संगठन श्रीकौशल किशोर पाण्डेयजी…