Wed. Jan 15th, 2025

जनपदीय पुलिस बल द्वारा जून माह के प्रथम दिन सघन अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की, की गयी चेकिंग

दिनांक 01-06-2021

जनपदीय पुलिस बल द्वारा जून माह के प्रथम दिन सघन अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की, की गयी चेकिंग

(माह जून के प्रथम दिन जनपदीय पुलिस बल द्वारा सघन अभियान चलकर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की, की गयी चेकिंग)

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* एवं सुरेश चन्द रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 01-06-2021 को जनपदीय पुलिस बल द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन कर फर्राटा भरने वाले वाहनों/व्यक्तियों का ई-चालान व सीज करने की कार्यवाही के अंतर्गत एम0वी0 एक्ट के अंतर्गत 4152 वाहनों को चेक किया गया तथा कुल 312 वाहनों का चालान तथा 02 वाहनों को सीज कर ₹ 3,26,000/-शमन शुल्क वसूल किया गया।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)

Related Post