लखनऊ:- यूपी में मौसम एक हफ्ता पहले से होगा मेहरबान / 11 जून से दस्तक देगा मानसून…
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में मौसम की मेहरबानी बनी हुई है. इस साल उतनी गर्मी तो पड़ी नहीं, ऊपर से इस बार मानसून भी समय से पहले पहुंच रहा है। पिछले साल के मुकाबले एक हफ्ते पहले मानसून यूपी में दस्तक देने जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 11 जून को मानसून प्रदेश में शुरुआत करेगा. पूर्वांचल के जिलों में 11 जून से मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी , वही 12 जून तक तो पूर्वांचल से लेकर मध्य यूपी तक के जिले मानसूनी बारिश से सराबोर हो जाएंगे. प्रदेश को ये गिफ्ट पिछले साल के मुकाबले 1 हफ्ता पहले ही मिलने जा रहा है.।
लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि वैसे तो हर साल 20 जून के आसपास मानसून दस्तक देता है. लेकिन, इस बार बदले हालात में इसका आगमन एक हफ्ता पहले हो रहा है।
( लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमारमिश्रा की रिपोर्ट…)