कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ जिला उपाध्यक्ष रंजना मिश्रा की अगुवाई में किया गया विरोध प्रदर्शन

आज कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में पेट्रोल डीज़ल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने के लिए देश भर के सभी पेट्रोल पम्प पर प्रदर्शन किया गया।
आज सिद्धार्थनगर में जिला उपाध्यक्ष रंजना मिश्रा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार तब पेट्रोल, डीजल, खाद्य सामग्री, की कीमत कंट्रोल में थी किसान एवम आमजनता सब लोग खुशहाल थे।
आज केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है , लेकिन यह कैसे संभव होगा, पहले पेट्रोल डीज़ल की कीमत 40 से 50 रुपये तब था, अब वही कीमत कुछ कम लगभग 100 के आसपास हो गया है। एक किसान जो खेत मे 4 महीने के लिए अपनी पूरी पूंजी कर्ज आदि देकर लगा देता है बेमौसम बरसात की वजह से गेहूं का पैदावार 60% हुआ, उस किसान की लागत की कीमत भी नही निकला,ऐसे में कैसे किसान की आय दोगुनी करेंगे। कौन सा गणित पढ़े है केंद्र की सरकार और भारत सरकार के कृषि मंत्री ,एक बार खुली बहस करके चर्चा करें उनको कीमत बता दिया जाएगा ।
आज एमएसपी केंद्र की सरकार जो भी कर दें गेहूं का दाम 1500 या 1550 में बिचौलिये खरीद रहें हैं। बिचौलियों के ऊपर क्यों आपकी सरकार अंकुश नही लगा पा रही है मौजूदा केंद्र की सरकार, आखिर कब तक किसान को छलने का कार्य करेगी सरकार । आज किसान अपनी पूंजी लगाकर अपने फसल को पैदा करता है, उसकी कीमत लगाने का अधिकार सरकार अपने हाथों से तय करती है। आज हर इंडस्ट्री में सुई से लेकर जहाज बनाने वाले को अपना रेट तय करने का अधिकार दिया गया है। तो किसानों को इस अधिकार से क्यो वंचित किया गया है कि वह अपने पैदा किये उत्पाद का मूल्य तय नही कर पाता। वह अधिकार सरकार के पास है। किसान अपने पैदा किये अनाज की कीमत भी नही लगा सकता है ।
आज पूरे विश्व मे खेती से बड़ा इंडस्ट्री कोई नही है चाहे राजा हो या रंक हो सबको अन्नदाता के द्वारा पैदा की गई रोटी ही खाना है। फिर अन्नदाता से भेदभावपूर्ण रवैया क्यों..?इस पर मौजूदा सरकार को विचार करना होगा। नही तो किसान कर्जो तले दबकर मर जायेगा। अगर सरकारें गंभीरता से विचार नही की तो आने वाले समय मे खेती कोई भी किसान नही कर पायेगा। और देश मे खाद्यान का बहुत संकट गहरा जाएगा।
उपरोक्त प्रदर्शन में कार्यक्रम की अध्यक्षता भावी प्रत्याशी 302 शोहरतगढ़ विधानसभा व कांग्रेस पार्टी की जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थनगर रंजना मिश्रा ने किया । उनके साथ में शिवप्रसाद वर्मा,अकबाल अहमद, चीनक, साजन, अंसार, डब्लू खान , दीपक ,शिवपाल यादव , जुनेद , रामबहादुर , तौफीक आदि सैकड़ो की संख्या में लोगो ने पेट्रोल डीज़ल की बढ़ी कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया।
प्रेस विज्ञप्ति :- (कांग्रेस पार्टी की जिला उपाध्यक्ष व 302 विधान सभा शोहरतगढ़ भावी प्रत्याशी रंजना मिश्रा द्वारा जारी..)