सिद्धार्थनगर 12 जून 2021
जिलाधिकारी व सांसद द्वारा नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थ नगर का किया गया निरीक्षण
सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थ नगर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल द्वारा क्लासरूम ,लाइब्रेरी, पेयजल ,शौचालय, विद्युत व्यवस्था आदि को देखा गया इसके साथ ही कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता को अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करा कर विद्यालय को जुलाई माह तक हैंड ओवर कराने का निर्देश दिया गया।
सांसद ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थ नगर में अध्यापकों को जॉइनिंग कराने के लिए शासन को पत्र प्रेषित करें ,जिससे शैक्षिक सत्र 2021 -22 जल्द से जल्द शुरू कराया जा सके।
( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा )