Thu. Jan 16th, 2025

थाना परिसर त्रिलोकपुर में ओपन जिम का कार्य जोरों पर, ओपन जिम से युक्त प्रदेश का पहला थाना होगा त्रिलोकपुर

थाना त्रिलोकपुर / जनपद सिद्धार्थनगर
दिनाँक-14/06/2021

=========

थाना परिसर त्रिलोकपुर में ओपन जिम का कार्य जोरों पर, ओपन जिम से युक्त प्रदेश का पहला थाना होगा त्रिलोकपुरblank blank

============
*राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* व *सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* की प्रेरणा के क्रम में व अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में *रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर* द्वारा थाना थाने के अधिकारी/ कर्मचारी गण व आम जनमानस के स्वास्थ्य /फिटनेस के लिए थाना परिसर त्रिलोकपुर में ओपन जिम का काम जोरों पर चल रहा है । प्रस्तावित ओपन जिम में थाने के अधिकारी /कर्मचारी गण एवं आसपास के लोग आकर अपने स्वास्थ्य /फिटनेस को फिट रख सकते हैं तथा ओपन जिम में कुल 12 मशीने लगना प्रस्तावित है । ओपन जिम लगने से कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा तथा ओपन जिम से युक्त थाना त्रिलोकपुर प्रदेश का पहला थाना होगा ।

( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)

Related Post