Thu. Jan 16th, 2025

लगभग 23 लाख रुपये की एंटीजन टेस्ट किट की काला बाजारी करते संविदा कर्मचारियों को रंगे हाथ एस0ओ0जी0 टीम ने किया गिरफ्तार

दिनांक 15/06/2021
जनपद सिद्धार्थनगर

लगभग 23 लाख रुपये की एंटीजन टेस्ट किट की काला बाजारी करते संविदा कर्मचारियों को रंगे हाथ एस0ओ0जी0 टीम ने किया गिरफ्तारblank blank

जनपद सिद्धार्थनगर में कल दिनांक सूत्रों से ज्ञात हुआ कि अवैध तरीके से सरकारी एंटीजन किट को कुछ लोगों द्वारा बाजार में बेचा जा रहा है इस सूचना पर प्रशासन पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही के क्रम में चेकिंग और दबिश दी गई जिसमें चार अभियुक्त 1- शिव शकर चौधरी, 2 – विनोद कुमार त्रिपाठी, 3- मुख्तार अली, 4 ओमकार त्रिपाठी गिरफ्तार किए गए एवं उनके कब्जे से दो हजार एंटीजन की भी बरामद हुआ पूछताछ के दौरान मुल्जिमों ने बताया कि हम लोगों द्वारा इन कीटों को विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकता एवं डिमांड के अनुसार बेचते हैं और इससे अर्जित धन को आपस में बांट लेते हैं उक्त सभी अभियुक्तों के खिलाफ थाना उसका बाजार सिद्धार्थनगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*बरामदगी का विवरण* • 40-40 पैकेट कुल 2000 एंटीजन टेस्ट किट कीमत लगभग तेईस लाख ( 23,00,000 ) रुपए ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*
01 शिव शंकर चौधरी पुत्र झिंकु चौधरी पता ग्राम कटमोरवा थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर ।
02 विनोद कुमार त्रिपाठी पुत्र श्री मोहन नाथ त्रिपाठी निवासी झाझापार पोस्ट सकारपार थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर ।
03 मुख्तार अली पुत्र शौकत अली ग्राम महादेवा थाना चिल्हिया सिद्धार्थनगर ।
04 ओंकार त्रिपाठी पुत्र राजेंद्र त्रिपाठी निवासी सकारपार थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
01- विकाश कश्यप, उप-जिलाधिकारी सदर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- डा 0 अविनाश चौधरी, चिकित्साधिकारी सीएचसी0 उसका बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर।
04- उ 0 नि 0 जीवन त्रिपाठी प्रभारी, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- हे 0 का 0 आनन्द प्रकाश यादव एस0ओजी टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।
06- हे 0 का 0 राजीव शुक्ला एस0ओजी टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।
07- का 0 पवन तिवारी एस0ओजी टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।
08- का 0 विरेन्द्र त्रिपाठी एस0ओजी टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।
09- का 0 मृत्युंजय कुशवाहा एस0ओजी टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post