Sun. Jan 5th, 2025

जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मिठवल में नवनिर्मित शौचालय व निर्माणाधीन ग्रामीण सचिवालय का किया निरिक्षण

सिद्धार्थनगर
27 मई 2020

जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मिठवल में नवनिर्मित शौचालय व निर्माणाधीन ग्रामीण सचिवालय का किया निरिक्षणblank blank blank

जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मिठवल में नवनिर्मित शौचालय व निर्माणाधीन ग्रामीण सचिवालय को देखा गया। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि 01 माह के के अन्दर अवशेष कार्य पूर्ण करा दिये जाए। मेरे द्वारा पुनः इस कार्य को किसी भी समय देखा जायेगा। इसके पश्चात विकास खण्ड कार्यालय के मनरेगा प्रकोष्ट में भुगतान की पत्रावली का अवलोकन किया गया तथा साथ ही मस्टर रोल के पेन्डिंग की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत के कार्यालय में किसी भी अधिकारी का सत्यापन रिपेार्ट, शिकायत रजिस्टर, आई0जी0आर0एस0 रजिस्टर न बनाये जाने की दशा में सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा जिलाधिकारी द्वारा पूछे गये समस्त विन्दुओं की कोई भी सूचना ठीक ढंग से न दिये जाने के कारण उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त खण्ड विकास कार्यालय की शिकायत रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों को ठीक ढंग से रख-रखाव किये जाने का कार्य 01 माह के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मिठवल के समस्त पटल सहायकों के द्वारा किये जा रहे कार्यो का सत्यापन जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा किया गया जिसमें आई0जी0आर0एस0, सम्पूर्ण समाधान दिवस, मुलाकाती रजिस्टर, ग्रान्ट रजिस्टर एवं गार्ड फाइल में संलग्न निरीक्षण आख्या को देखा गया। जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड कार्यालय के पटल सहायकोें के कार्यो से सन्तुष्ट नही हुए। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जिला स्तर से पी0डी0, जिला विकास अधिकारी, डी0सी0मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी की टीम गठित करके समस्त विकास खण्ड कार्यालयों के कार्यालय का रोस्टर तैयार कर माह जून के अन्त तक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि विकास खण्ड कार्यालयों के निरीक्षण के उपरान्त जो कमिया पायी जाए उसे ठीक कराये। यदि समयान्तर्गत सम्बन्धित द्वारा कार्यो को सम्पन्न कराने में उदासीनता बरती जाती है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके पश्चात तहसील बांसी़ में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की सूची कम्पलीट प्रोफार्मा में सत्यापन हेतु जो शिक्षको को दी गयी है। जिलाधिकारी ने तहसील के कम्प्यूटर आपरेटर को निर्देश दिया कि जिले से जो प्रोफार्मा भेजा गया है उसमें सभी कालमों को भरकर सत्यापन के लिए दिया जाये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बांसी को निर्देश दिया कि सभी शिक्षकों को सायं 6:00 बजे तहसील परिसर के बाहर सोशल डिस्टेंश के आधार पर उन्हें पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी जाये जिससे कोई सूचना गलत न होेने पाये। प्रवासी मजदूरों को राशन वितरण, निराश्रित बेसहारा योजना के अन्तर्गत आर्थिक मद्द उनके बैंक खातें में 1000 रूपयें उपलब्ध कराया जाये।

Related Post