Tue. Apr 1st, 2025

सिद्धार्थनगर / दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित करा कर उन की क्रियाशीलता को चेक करते हुए कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया

जनपद सिद्धार्थनगर
दिनांक 18.06.2021

सिद्धार्थनगर / दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित करा कर उन की क्रियाशीलता को चेक करते हुए कर्मचारियों को ब्रीफ किया गयाblank blank blank

*राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* व सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 18.06.2021 को सभी थानो पर उपलब्ध दंगा निरोधक उपकरणों जैसे कि डंडा हेलमेट बॉडी प्रोटेक्टर कैन सीड, नी गार्ड एल्बो गार्ड इत्यादि की क्रियाशीलता को चेक किया गया l थाने पर उपस्थित समस्त कर्मचारियों को पहना कर अभ्यास कराया गया l किसी भी ड्यूटी पर अथवा सूचना पर जाते समय समस्त उपकरणों को साथ में लेकर जाने हेतु समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया l थाना प्रभारी की गाड़ी में प्रत्येक समय एंटी राइट गन थानों पर पर्याप्त संख्या में दंगा निरोधक उपकरण उपलब्ध है l पुलिस लाइन व उसका बाजार थाने में क्षेत्राधिकारी सदर राणा महेंद्र प्रताप सिंह , शोहरतगढ़ में क्षेत्राधिकारी प्रदीप यादव बांसी कोतवाली में क्षेत्राधिकारी अरुण चंद इटवा थाने पर क्षेत्राधिकारी रमेश पांडे वह डुमरियागंज थाने पर क्षेत्राधिकारी अजय श्रीवास्तव द्वारा तथा शेष स्थानों पर संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित करा कर उन की क्रियाशीलता को चेक करते हुए कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया l तथा उनकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । सभी थानों व पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना आदि का सामना करने हेतु पर्याप्त उपकरण एवं आर्म्स-एमुनेशन भारी मात्रा में उपलब्ध है।

( News 17 india edited in chif vijay kumar mishra..)

Related Post