ब्रेकिंग /सिद्धार्थनगर
दिनाँक–21/06/2021
सिद्धार्थनगर के काला नमक चावल को मिली एक और नई पहचान…अब ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा काला नमक चावल…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने एक जिला एक उत्पाद के तहत जनपद सिद्धार्थनगर के कालानमक चावल के लिए चयनित किया था,आज उनके प्रयाश से जनपद सिद्धार्थनगर के काला नमक चावल को एक नई पहचान मिला है।
वही काला नमक चावल आज देश एवम विदेश में अपनी खुश्बू एवं गुणवत्ता के लिए मशहूर है, अब इसको मिली एक और नई पहचान,अब ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा काला नमक चावल।
अब Flipkart के माध्यम से दुनिया भर में खरीदा जायेगा काला नमक चावल।
Flipkart पर बिक्री के लिए सिद्धार्थनगर से 250 KG की पहली खेप की गई रवाना।
ACS MSME नवनीत सहगल ने वर्चुअल दिखाई हरी झण्डी।
सिद्धार्थनगर ज़िले से ओडीओपी के तहत चयनित है ये खुशबूदार कालानमक चावल।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)