सिद्धार्थनगर 21 जून 2021
जिलाधिकारी व मु0वि0अ0 सिद्धार्थनगर की उपस्थिति में एक जिला एक उत्पाद योजनान्तर्गत चयनित कालानमक चावल की ऑनलाइन विक्रीकी जागरूकता वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
जनपद सिद्धार्थनगर का एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत चयनित कालानमक चावल का ख्याति प्राप्त ई-कामर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट समर्थ द्वारा एफ0पी0ओ0 कपिलवस्तु किसान निर्माता कम्पनी लिमिटेड को प्राप्त 250 कि0ग्रा0 कालानमक चावल के आर्डर को अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उ0प्र0शासन लखनऊ द्वारा वर्चुवल रूप में, जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में कालानमक चावल जागरूकता वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में ई-कामर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट समर्थ से रजनीश कुमार, चीफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर्स, फ्लिपकार्ट ग्रुप एवं हसन याकूब एसोशिएट डायरेक्टर गवर्मेंट अफेयर्स ग्रुप फ्लिपकार्ट भी वर्चुवल रूप से जुड़े रहे।
एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत चयनित कालानमक चावल के इस कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव श्री नवनीत सहगल ने जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग एवं उनके सहयोगी अधिकारियों के प्रयास से जनपद सिद्धार्थनगर में कालानमक चावल के प्रचार-प्रसार, विपणन और ब्राण्डिग के लिए एम0एस0एम0ई0 विभाग एवं निर्यात संवर्धन के सहयोग से मार्च 2021 में जनपद सिद्धार्थनगर में तीन दिवसीय कालानमक महोत्सव का आयोजन किया गया, जो देश/विदेश में कालानमक चावल की खूबियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। अपर मुख्य सचिव द्वारा इस कार्य की सराहना की गयी।
श्री रजनीश कुमार, चीफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर्स, फ्लिपकार्ट ग्रुप ने कहा कि स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस होने के नाते, फ्लिपकार्ट ने हमेशा से ही किसानों के लिए आर्थिक अवसर पैदा करने के लिए निवेश किया है। इसी दिशा में अपने प्रयासों के तहत फ्लिपकार्ट किसानों की पहुंच बाजारों तक सुगम बनाने के मकसद से टैक्नोलॉजी के प्रयोग पर लगातार जोर देती आयी है। हम उत्तर प्रदेश का अनूठा ‘काला नमक चावल’ अपने मार्केटप्लेस पर उपलब्ध कराते हुए गर्व का अनुभव कर रहे हैं, जो कि सरकार के साथ हमारी ओडीओपी पहल के तहत् भागीदारी का हिस्सा है। हमने अपने उपभोक्ताओं और खुदरा विक्रेताओं के लिए उन्नत गुणवत्ता वाले उत्पादों को उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित किया है और इस प्रक्रिया में हम स्थानीय किसानों को भी बाजारों तक व्यापक पहुंच का लाभ दिलाकर तथा उपभोक्ताओं के लिए एफपीओ को भी साकार कर रहे हैं। इस लॉन्च के साथ ही, हम उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर सही मायने में लोकतांत्रिक और समावेशी कॉमर्स प्लेटफार्म स्थापित करने की दिशा में मजबूत कदम उठा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र सिद्धार्थनगर एवं प्रशान्त विषेन ओडीओपी ई0वाई0 के सलाहकार बस्ती मंडल उपस्थित रहे।
( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)