Thu. Jan 16th, 2025

एससी एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 23.06.2021
थाना इटवा / जनपद सिद्धार्थनगर

एससी एसटी एक्ट में वांछित  अभियुक्त गिरफ्तार

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश पर एवं *सुरेश चन्द रावत* अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व रमेश चंद्र पांडेय क्षेत्राधिकारी इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में एवं SHO ज्ञानेंद्र कुमार राय थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में स्थानीय थाना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 83/21 धारा 302, 392, 354, 323 ,504, भा0 द0 वि0 व 3(1) द, ध, 3(2)5 ,3(2)5 ए एससी एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त..
1-इसरार पुत्र खलील अंसारी
2-शहजाद पुत्र सिराज अंसारी निवासी ग्राम दुकड़िया थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

1-इसरार पुत्र खलील अंसारी

2-शहजाद पुत्र सिराज अंसारी निवासी ग्राम दुकड़िया थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर *मुकदमा अपराध मुकदमा अपराध संख्या 83/21 धारा 302, 392, 354, 323 ,504, भा0 द0 वि0 व 3(1) द, ध, 3(2)5 ,3(2)5 ए एससी एसटी।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण।*
1.उ0नि0 मोतीलाल
2.कां0 देवेश कुमार सिंह
3. कांस्टेबल सूरज मौर्य

Related Post