Sat. Feb 1st, 2025

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिद्धार्थनगर के संवेदनशीलता से खिल उठा दिव्यांग का चेहरा..

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिद्धार्थनगर के संवेदनशीलता से खिल उठा दिव्यांग का चेहरा..

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी अपने कार्यालय से निकल रहे थे तुरंत उनकी नजर एक दिव्यांग पर पड़ी , तुरंत ही उन्होंने उसके पास जाकरजमीन पर उस दिव्यांग के सामने बैठ गए,और तुरंत उसकी तकलीफ को सुनकर जल्द ही समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया,और इतना ही नही सीएमओ ने उस दिव्यांग को उपहार में सेलफोन भी दिया। सीएमओ की इस कार्यशैली को देखकर दिव्यांग का चेहरा खिल उठा,और अश्रु भरे हुए आँखों से दिल से दुआ दिया।

दूरभाष से सीएमओ डॉ संदीप चौधरीने बताया कि वह वैसे ही लाचार और असहाय है,अगर हम उस लायक है ऐसे में उस दिव्यांग की मदत कर दिया। ऐसे असहाय और मजबूर लोगो की सबको मदद करनी चाहिये।

इस नेक कार्य के लिए सीएमओ सिद्धार्थनगर डॉ संदीप चौधरी का व्यवहार पूरे जनपद में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

( न्यूज़ 17 इंडिया उनके जज्बे को सैल्युट करता है )

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)

Related Post