सिद्धार्थनगर 26 जून 2021
सिद्धार्थनगर / जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भाजपा और सपा के प्रत्याशी ने जि0पं0 अध्यक्ष पद के लिये किया नामांकन
![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
जनपद सिद्धार्थनगर में आज जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरा की निगरानी में शान्तिपूर्ण वातावरण में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु जिलाधिकारी न्यायालय, कलेक्ट्रेट सिद्धार्थनगर में बनाये गये नामांकन कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा को भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती शीतल सिंह पत्नी उपेन्द्र प्रताप सिंह 02 सेट, तथा सपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती पूजा यादव पत्नी रामकुमार उर्फ चिन्कू यादव द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा …)