Sat. Feb 1st, 2025

जितेंद्र मिश्रा के कठिन परिश्रम व लगन से मिली पीएचडी की उपाधि,अपने माता-पिता के साथ जनपद एवम क्षेत्रवासियों का बढ़ाया सम्मान….

जनपद बस्ती /दिनाँक-26/06/2021

जितेंद्र मिश्रा के कठिन परिश्रम व लगन से मिली पीएचडी की उपाधि,अपने माता-पिता के साथ जनपद एवम क्षेत्रवासियों का बढ़ाया सम्मान….blank blank

ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान अमरपुरकाशी बिलारी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के B.Ed विभाग के सहायक प्रध्यापक जितेंद्र मिश्रा व रवीन्द्र नाथ मिश्रा को शुक्रवार को मौखिकी की परीक्षा के उपरांत जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की ।

श्रीरामचरित मानस में वर्णित शिक्षकों की वर्तमान संदर्भ में शिक्षाशास्त्र विषय में कुलपति प्रोफेसर योगेंश चंद्र दुबे के निर्देशन में शोध कार्य पूरा किया ।

वह मूल रूप से ग्राम जोगहटा दुबौलिया बाजार जनपद बस्ती के रहने वाले हैं, उन्होंने सन 2008 मे महाविद्यालय ज्वाइन किया था, 2013 में शिक्षा शास्त्र तथा 2014 में भूगोल विषय से नेट जे.आर.एफ. की परीक्षा उत्तीर्ण किया था । वह अपनी कड़ी मेंहनत, लगन,निष्ठा से मेहनत किये, उस कड़े संघर्ष का परिणाम आया तो माता पिता एवम जनपद के साथ क्षेत्रवासियों का मान-सम्मान बढ़ाकर नाम रोशन किया । इसका श्रेय वह अपने माता पिता एवम गुरुजनों को देते हैं। एक कहावत इन पर सटीक बैठता है कि कोशिस करने वालों की कभी हार नही होती…।

मुख्यरूप से इस सफलता में संस्थापक प्रोफेसर मुकुट सिंह, विश्वविद्यालय प्रबंधक बलराम शर्मा एवं प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह का मार्गदर्शन उन्हें निरंतर मिलता रहा ।

उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवारों ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । वही
डॉ चक्रधर द्विवेदी प्राचार्य सुरेंद्र नाथ मिश्रा पंडित मुन्ना शास्त्री एवम ग्राम वासियों एवं क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उनको बधाई दी है।

( बस्ती से आनंदधर द्विवेदी की रिपोर्ट…)

Related Post