आगामी जिला पंचायत चुनाव व त्यौहारों के दृष्टिगत तथा बीट पुलिसिंग के संबंध में की गई मीटिंग
=========
थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
दिनाँक-28/06/2021
============
रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा “थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व आगामी जिला पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हुआ बीट पुलिसिंग” के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में व सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 28.06.2021 को रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर द्वारा थाना परिसर त्रिलोकपुर में आगामी जिला पंचायत चुनाव व आगामी आने वाले त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत व बीट पुलिसिंग के संबंध में थाने पर नियुक्त समस्त अधि0/कर्मचारीगण की मीटिंग की गई । तथा प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर द्वारा सभी अधि0/कर्मचारीगण को क्षेत्र में कोविड बैक्सीन लगाने हेतु आम जनमानस को जागरुक करने तथा अफवाहों पर ध्यान न देने हेतु बताया गया ।
( News 17 india editer in chif vijay kumar mishra….)