रा00 प्र0सं0 के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय ने पानी की टंकियों के टोंटी व पाइप लाइन रिपेयरिंग के लिए पंचायतीराज मुख्यसचिव को लिखा पत्र
राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय ने पंचायतीराज मुख्यसचिव को पत्र लिखकर गाँवो में बनी टंकियों की पाइप लाइन की मरम्मत करवाने व टोटियों आदि की कार्यदायी संस्था से मरम्मत करवाने हेतु…
1) स्वच्छ पेयजल योजना) के तहत वर्षो पूर्व पानी की टंकियों में पाइप लाइन व टोंटी की क्वालिटी बहुत खराब प्रयोग की गई थी,उसको ठीक करवाने हेतु आगे भी आपसे अनुरोध पत्र व्यवहार के द्वारा किया गया था….
3) पानी की टंकियों व पाइप लाइन की व्यवस्था क्षतिग्रस्त एवम दयनीय हालत में है,जब तक विद्युत आपूर्ति रहती है तब तक पानी इधर उधर बहकर बर्बाद हो जाता है,पूरे प्रदेश में यही हालत है…..
4) आपसे सादर अनुरोध है कि कृपया युद्ध स्तर पर कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों द्वारा ठीक करवाने की कृपा करें, एवम कार्य पूरा हो जाने पर कृत कार्यवाही से संगठन को अवगत करवाने की कृपा करें….
सादर प्रेषित:-
राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय…