सिद्धार्थनगर 28 मई 2020
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने किया विकाश-खंड बढ़नी के मटियार उर्फ़ भूतहवा में मनरेगा कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण। मनरेगा कार्य न होने पर ग्राम पंचायत अधिकारी को किया निलंबित
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा दिनांक 26.05.2020 को विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत मटियार उर्फ भुतहवा का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी अधिनियम अन्तर्गत किसी भी परियोजना पर कार्य का होना नही पाया गया। निरीक्षण की सूचना प्राप्त होने के पश्चात दिलीप पटेल, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम पंचायत मटियार उर्फ भुतहवा द्वारा मोबाइल स्वीच आॅफ करके निरीक्षण स्थल पर नही आये। अपने कार्य क्षेत्र में बिना किसी पूर्व सूचना अथवा अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित पाये गये। अनुशासनहीनता के कारण दिलीप पटेल, ग्राम पंचायत अधिकारी को जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में दिलीप पटेल, ग्राम विकास अधिकारी, विकास खण्ड-नौगढ़ के कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे एवं बिना किसी पूर्व अनुमति के मुख्यालय से बाहर नही जायेगे।