दिनांक 03.07.2021
थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर
01 वांछित अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा*” अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व महेश सिंह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 56 /2021 धारा 363/366 भादवि से संबंधित नामित एक अभियुक्त को आज दि.03.07.2021 समय 08. 45 बजे को मझौली सागर हनुमान मंदिर तिराहा से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह नेपाल राष्ट्र भागने की फ़िराक मे था । गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध मे विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1-अतिकुर्रहमान पुत्र अब्बू बकर सा.वर्डपुर न. 06 टोला नोनहवा थाना कपिलवस्तु , सिद्धार्थनगर।
*टीम का विवरण -*
1-उ.नि.दिलीप यादव
2-का. अभिषेक यादव
3-का. अखिलेश यादव
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्रा…)