Mon. Feb 3rd, 2025

सिद्धार्थनगर :- कौशल विकास व स्वरोजगार हेतु युवक- युवतियों का निःशुल्क अवासीय प्रशिक्षण (सिद्धार्थनगर से चंद्रभान यादव की रिपोर्ट…)

सिद्धार्थनगर :- कौशल विकास व स्वरोजगार हेतु युवक- युवतियों का निःशुल्क अवासीय प्रशिक्षण

(सिद्धार्थनगर से चंद्रभान यादव की रिपोर्ट…)

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की DDU-GKY दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना पूरे देश के लिए लागू है। यह योजना वर्तमान में देश के 33 राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के 610 जिलों में 202 से अधिक पीआईए के साथblank blank blank साझेदारी में 50 से अधिक क्षेत्रों एवं 250 से अधिक व्यापार क्षेत्रों में लागू की जा रही है। *इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।*
इस योजना के तहत सिद्धार्थनगर से 18-35 बर्ष के ग्रामीण बेरोजगार युवक- युवतियों को उनकी सैछिक योग्यता के अनुसार अलग- अलग ट्रेडों में प्रशिक्षण कराकर रोजगार उपलब्ध कराना है।
जिसमे 8वीं पास के लिए स्पेश्लाइज्ड सिलाई मशीन ऑपरेटर,
10 वीं मोबाइल टेक्निशियन इंजिनियर,
12 वीं फेबोटोमी टेक्निकल *(लैब टेक्नीशियन)* जिसकी आवासीय ट्रेंनिग सेंटर क्रमषः लखनऊ, नोयडा, गाजियाबाद है जिसकी अवधि 5 माह है।

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://ddugky.gov.in
या काल करें। 9695989873

Related Post